Thursday, 1 June 2023

मातृ-भाव

माँ बन गई 
कौशल्या,
पूछा नहीं 
कहा कुछ ना,
माँ ही बनी 
सुमित्रा मेरी,
जन सेवा का 
ज्ञान भरा,
माँ ही बनी 
कैकयी आगे,
मुझको जग मे
त्याग दिया!

1 comment:

  1. Anonymous23:02

    मातृत्व एक भाव अनेक!

    ReplyDelete

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...