Tuesday, 1 August 2023

दाव

आज हूँ मै दाव पर 
उनके सस्ते भाव पर,
उनकी लगी है शर्त 
उनके ही बयान पर,

आजमाना है मुझे 
उनको दिखाना है मुझे,
सबको यही जताना है 
यह दिल उनका दीवाना है,

उनको लगा कुछ और है 
मेरी समझ सब गौड़ है,
दाग है ईमान पर 
जो लुटा है एक मुस्कान पर!

No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...