Tuesday, 1 August 2023

दाव

आज हूँ मै दाव पर 
उनके सस्ते भाव पर,
उनकी लगी है शर्त 
उनके ही बयान पर,

आजमाना है मुझे 
उनको दिखाना है मुझे,
सबको यही जताना है 
यह दिल उनका दीवाना है,

उनको लगा कुछ और है 
मेरी समझ सब गौड़ है,
दाग है ईमान पर 
जो लुटा है एक मुस्कान पर!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...