Monday, 28 August 2023

आसना

ना तुम ही मानी 
ना मन मेरा ठहरा,
ना तुमने बात को रोका 
ना मैंने तुमको टोका,
ना तुम ठीक समय पर आयी 
ना मैंने हाथ को पकड़ा,
ना तुम चुप हो पायी 
ना मैंने किया कोई झगड़ा,
तुम चली गई, मैं चला गया 
तुम रुकी नहीं, मैं चला गया!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...