Friday, 11 August 2023

याद

किसकी याद आती है?
राँची की जब आती है 

बाज़ार की, रस्ते की 
छत की, मुहाने की,
मौसम की, मिजाज़ की 
दोस्तों की, टीचरों की 
मेस की, TT की,
साइकिल की, अखबार की,
पेड़ों की, पक्षियों की,
शोर की, कोलाहल की,
घूमने की, आने-जाने की,
भुट्टे की, नारियल पानी की 
घेवर की, तेवर की 
मधुशाला की, रात की 
हवाओं की, सुबहों की 
ठंड की, बहारों की,
बादलों की, आसमान की 
उसमे छुपती-निकलती 
सूरज के किरण की?

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...