Friday 11 August 2023

याद

किसकी याद आती है?
राँची की जब आती है 

बाज़ार की, रस्ते की 
छत की, मुहाने की,
मौसम की, मिजाज़ की 
दोस्तों की, टीचरों की 
मेस की, TT की,
साइकिल की, अखबार की,
पेड़ों की, पक्षियों की,
शोर की, कोलाहल की,
घूमने की, आने-जाने की,
भुट्टे की, नारियल पानी की 
घेवर की, तेवर की 
मधुशाला की, रात की 
हवाओं की, सुबहों की 
ठंड की, बहारों की,
बादलों की, आसमान की 
उसमे छुपती-निकलती 
सूरज के किरण की?

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...