Thursday, 17 August 2023

मैडम

मैडम मेरी क्यूँ उदास हैं?

चखना है प्लेट मे
व्हिस्की गिलास मे?
भाई बैठा बगल मे
दोस्त आसपास हैं!

अंधेरा भी है फैला 
गाना बज रहा तेज,
सभी की बुद्धि 
हुयी है आउट ऑफ फेज,
नाचने का माहौल है 
दिन भी तो खास है!

मैडम मेरी क्यूँ उदास हैं?

चिमनी जैसा धुआं निकाले 
और मिसाइल बातें,
उल्टा-पुल्टा होकर लुढ़के
जागे सारी रातें,
ये माया की नगरी मे
बची कौन-सी प्यास है?

मैडम मेरी क्यूँ उदास हैं?



No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...