Friday 25 August 2023

खुशामद

खुशामद इतनी क्या करें 
की नाक में दम पड़ जाए,
सर इतना भी क्या झुकाएं 
की ऊँचाई कम पड़ जाए,

ना चुप इतना भी रहें 
की आंखें भी नम पड़ जाए,
निरीह ना हो इतना की 
पशुओं को रहम पड़ जाए,

सितमगर के इम्तेहान को 
मुस्कुराकर भी निभाया जाए,
कहीं उनको अपनी खुदाई का 
ना भरम पड़ जाए,

उनको सुनने की तमन्ना तो 
नागवार हो रही है,
फोन इतना भी क्या करें 
वो सहम पड़ जाए,

अब नहीं समझौते की 
गुंजाईश लग रही है,
क्यूँ न महीने दो महीने की 
अनबन पड़ जाए,

आओ नाम लिख लें 
दुश्मनों का दिलों पर,
ना जाने किस मोड़ पर 
वो सनम बन जायें,

हसरतें कहाँ
पूरी होती हैं किसी की,
तुमसे मिलने को कम 
एक जन्म पड़ जाये,

और नसीबो से होते हैं
फरिश्तों से मुलाकात,
ना जाने किस पल 
अल्लाह का करम पड़ जाए!


No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...