Sunday, 21 January 2024

रेशे

कौन-सा रेशा 
यह मन उठा लेगा आज,
किस ज़ख्म को 
ताज़ा करेगा 
कौन से ज़ज्बात,

किन पहलुओं को 
आज वो बढ़कर सजायेगा,
कौन से नाते बनाकर 
किसको मिलाएगा,

कौन-सा है रंग जो 
खिल रहा है,
किस फूल पर 
बैठा ये तितलियों से
मिल रहा है,

कौन- सा चरखा 
कौन- सी पूनी 
लगाएगा,
आज ये मन 
कौन सा खादी बनाएगा?

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...