Wednesday 3 January 2024

वापस

मैं वापस आऊंगा 
मोह की देहलीज छूकर 
राम के दरबार में,
राम के मुंडेर पर 
जहां से दिखे जहान 
कुछ दूर होकर,
काम के अकाज मे,
राम के आलेख पर,
राम हैं पूर्ण 
राम ही संपूर्ण,
अंत से करें शुरू
राम ही मंजिल 
राम ही गुरु,
राम से ही मांगता 
राम का स्वरूप 
राम का हाथ 
राम का ही रूप!

वापस वहीँ जहां 
शरीर भी साथ घूमे,
हवा न डराया करे,
जहां बाँसुरी पर 
उँगलियाँ और फुंक
एक ताल में हों,
जहां हाथ धरना न पड़े,
साथ चलना न पड़े,
करना भी ना हो इन्तेज़ार,
देने की हो खुशी 
लेने की नहीं दरकार,
वह राम का दरबार,
वापस वही सरकार
राम को आभार!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...