Sunday, 21 January 2024

काज

बात क्या करूँ 
तुम्हारी बात सुन लूँ,

काम क्या करूँ 
तुम्हें याद कर लूं,

नाम क्या लूँ 
तुम्हें पुकार लूँ,

गीत क्या सुनूँ 
तुम्हारी आवाज सुन लूँ,

नमन क्या करूँ 
सिया राम कह दूँ!


No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...