Tuesday 9 January 2024

था

मैं भी 
चलता था पैदल 
मैं दौड़ लगाता था,
मै रोज सवेरे उठता था 
ताज़ी हवा नहाता था,
मै साइकिल एक खरीदा था 
मै चला के ऑफिस जाता था,

मैं चालीसा पढ़ता था 
मैं नमन सूर्य को करता था,
मैं हाथ जोड़कर मिलता था 
मैं खुद-ब-खुद मुस्काता था,
मै अपने सीट से उठकर जाता 
सबका स्वागत करता था,

मेरे भी भीतर सपने थे 
मै उनसे नजर मिलाता था,
मैं पर्वत पर चढ़ जाता 
मैं नदियों मे बहुत उतर जाता,
मैं चिडियों की किलकारी 
सुनकर मग्न हो जाता था,

मै अभी हूँ तो सही 
पर मैं था भी!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...