Monday 11 March 2024

स से सुर

स से सोमवार
स से सुर भी,
स से तुम सरकार
स से हो सत्कार,
सात तुम्हारे साथ 
नाम के 'स' अक्षर के सत्य,
सात समुद्र का पानी 
सात समुद्र की गहराई,
सात द्वीप की विस्तृत विशालता 
सप्तर्षियों का ज्ञान 
सत्संगति, सतरंगी वाणी 
सात आदर्श संकल्प,
स्वदेश, स्वाभिमान,
सामर्थ्य, स्वास्थ्य,
स्वावलंबन
सत्य और संघर्ष,
स से सत्संग की वाणी 
स से सरस्वती 
तुम ही स्वर और सुरभि
स से सूरज 
स से तुम सिया जी 
तुम ही महारानी
सात रूप की शारदा 
तुम सात रंग की धानी!




No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...