Saturday 2 March 2024

दो और दो

दो को दो कहने वाले
एक-एक कर के चले गए,
दो से दो मे बंटने वाले
खंजर लेकर खड़े रहे,

दो के ऊपर दो जे देखे
उनकी आँखें सूज गई,
दो की धार पकड़ने वाले
अपने हाथों बूझ गये,

दो से नैन मिलाने वाले
दोनों को ही खो बैठे,
दो बातें मीठी करने वाले
बातों के मद में उलझ गये,

दो और दो को चार समझ 
लकीरें दो- दो खींच लिया,
दो कदम मे पैरों को बाँधा 
दो हाथ से मुट्ठी भींच लिया,

दो से दो को मिलने दो 
दो से हाथ मिलाने दो,
दो और दो पाँच भी हो 
कुछ नादानी भी रहने दो!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...