Wednesday 6 March 2024

निर्झर

निर्झर बहता झर्झर-झर्झर 
कर्णों से तर कर अंतर,
ओद ललित शोणित कलकल
आह्लादित मद्य स्फूर्त चपल,

झनझन-झनझन 
झंकृत तन-मन,
सन-सन, सन-सन
पवन की सिरहन,

खन- खन अमृत 
कर्णों की लगन,
अवशोषित तन
विस्मृत जीवन,
आप पलक 
खुलते लोचन,
निद्रा के पल 
अब हुए विरल,
प्रस्फुटित हुआ 
नव-निर्झर! 

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...