Sunday 3 March 2024

वेदना

चीख कर रोई
मैं जागी सारी रात,
कुछ याद आ गई 
मुझे पुरानी बात,

उनके वादे जो 
मेरी चूनर को
फंदा बना देते,
मेरी ख्वाहिश जला
मेरे लिए 
बंदा बना देते,

मेरी मेहनत को 
मेरा वो कोई
दाना समझते हैं,
अपने पांव का 
मुझको महज
ताना समझते हैं,

तुमने सुनि नहीं
मेरे कमरे की वो आवाज,
मैं हूं नही महज
जो तुम देखते हो आज!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...