Saturday 10 February 2024

इतिहास

तुमसे मिलकर 
क्या कहूँगा,
किस चीज़ की 
याद होगी,
कौन-सी कविताएं 
तुम पढ़ोगी,
किस बात की 
मिन्नत मैं करूंगा,
कैसे तुम्हें मनाऊँगा,
कौन-सी दलील 
तुमको सुनाऊँगा,

तुम मिलोगी 
तो तुमको 
क्या कहकर 
बुलाऊँगा,
कौन-सी शरारत से 
दिल बहलाऊँगा,
कौन से इशारे 
मैं जानबूझकर 
अनदेखा कर दूंगा,
कौन-सी हरकतों से 
मैं बाज नहीं आऊंगा!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...