Friday, 9 February 2024

लक्ष्य

शूर्पणखा को राम चाहिए 
और लक्ष्मण भी,
भाई का सत्कार 
और प्यार भी,

सूर्पनखा की पीएचडी 
BJP होने ना दे पूरी,
सूर्पनखा की सहेली 
उसके प्यार से खेली,
शूर्पणखा को चाहिए 
काम भी और आराम भी!

No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...