Friday, 16 February 2024

राम ने कर दिया

राम ने कविता लिख दी
राम ने भूख मिटा दी,
राम ने मांगने से पहले 
मेरी राह बना दी,

राम ने चलाया सही राह पर 
राम ने घुमाया सही मोड़ पर,
राम ने मिलाया मुझे उससे 
राम ने हराया मेरे मोह पर,

राम ने उनके लिए 
आराम योग दी,
राम पर ही मैंने 
हर बात छोड़ दी!

No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...