Friday, 16 February 2024

राम ने कर दिया

राम ने कविता लिख दी
राम ने भूख मिटा दी,
राम ने मांगने से पहले 
मेरी राह बना दी,

राम ने चलाया सही राह पर 
राम ने घुमाया सही मोड़ पर,
राम ने मिलाया मुझे उससे 
राम ने हराया मेरे मोह पर,

राम ने उनके लिए 
आराम योग दी,
राम पर ही मैंने 
हर बात छोड़ दी!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...