Monday 12 February 2024

घटना

किसको दिया समय 
किसकी बड़ी वजह,
किसका कितना एहसान 
किसका मुझपर अधिकार 
किसके कैसे शब्द 
किसका कैसा प्रारब्ध,
कौन शत्रु, कौन मित्र 
कौन लक्ष्मण कौन शत्रुघ्न,
किससे कितना मिलाप,
यह सारी घटना!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...