Monday, 12 February 2024

घटना

किसको दिया समय 
किसकी बड़ी वजह,
किसका कितना एहसान 
किसका मुझपर अधिकार 
किसके कैसे शब्द 
किसका कैसा प्रारब्ध,
कौन शत्रु, कौन मित्र 
कौन लक्ष्मण कौन शत्रुघ्न,
किससे कितना मिलाप,
यह सारी घटना!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...