Wednesday, 21 February 2024

उपहार

क्या दिया है इस बार 
क्या लाए हो उपहार,
जन्मदिन पर विशेष 
कैसे आए खाली हस्त,

कैसी है मुस्कान 
जो फीकी-सी है,
कैसी हो मेहमान 
निर्लिप्त से हो,

यह त्यौहार में शामिल
होने के बाद,
कैसा चाहते स्वाद 
जब आए नहीं व्यवहार
क्या है तुम्हारा उपहार?

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...