Thursday 22 February 2024

जवाब

चलचित्र के पटल पर 
बदल रहा हर क्षण,
अतीत का सन्दर्भ 
भविष्य का उपसर्ग,

नए कोण से देखता 
मन भेद मे भेद खोजता,
स्थिर चित्र की कर व्यंजना 
जवाब सबका दे रहा,

देने की आदत का 
जाल है सागर मे,
जवाब के कांटे पर 
मुँह फंसा रहा आकर मैं,

खेल से है बढ़ रहा 
यह बन रहा निरंतर 
जीवन का हिस्सा,
छोड़कर राम का किस्सा 
मन दौड़ता फिर दौड़ता!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...