Thursday 29 February 2024

सुरभि

आप आनंद और अध्यात्म की आदर्श 
कौशल और कुशलता की कैलाश,
मानवता और मनोरथ की मानसरोवर 
गुण और गल्पों की गंगोत्री,

विवेक और विश्वास की वैकुण्ठ 
धर्म और धैर्य की धरती,
कर्म और कृति की कहानी 
चपलता और चातुर्य की चण्द्रमा,

विधा और विमाओं की विशालता 
सच और सामर्थ्य की सारनाथ,
गहराई और ज्ञान की गया
चेतन और चरित्र की चारधाम!

जिजीविषा और जादू  की जगन्नाथ 
पाक और प्रवीणता की पूरी,
शांति और शून्यता की शिव
गरिमा और गुरुत्व की गौरी,

सत् और सार की सीता
राग और रंज की राम,
परम्परा और परवरिश की पैगंबर 
शीतलता और सरलता की सुरभि !

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...