सब कुछ रहने दो,
आज उनकी 
बातें कहने दो,
आज मन के हैं 
भावुक से पल
आज उदासी बहने दो,
आज पुराने गीत सही 
आज को बिसरे प्रीत सही,
आज न बस मे हो ये मन 
आज विवेक को सहने दो,
आज हार की बात रहे 
आज भूल की याद रहे,
सुबह नींद मे सोने दो 
आज अतीत को रोने दो,
कल के आने इन्तेज़ार 
घूमने जाने का विचार,
ध्यान मे डूब के उस पार 
कल के जीवन को आने दो!
 
No comments:
Post a Comment