Tuesday 27 February 2024

समझ

कहते कहते चुप 
और कथा मे धुत,
ऊपर-नीचे, आगे-पीछे 
अशक्त और शांति,

फिर उठती एक लौ
फिर होता संबाद,
आदान-प्रदान, अनुग्रह- विग्रह,
काम-अकाम, लिप्त-अलिप्त,

बंधन की बेदी पर 
करते बँटवारा,
ये समझ के जंजाल!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...