Saturday, 12 March 2022

भगत सिंह


तुम थे नहीं अब तक
या तुमको भूल बैठे थे
हम थे तुम्हारे गांवों मे
नशे में चूर बैठे थे,

तुम थे तो था की है कोई
अब कौन ऐसा है,
जो जान भी दे दे खुशी से
कौन वैसा है,

तुम थे लड़े जिससे अभी तक
वो ही अभी तक था,
भगवा पहन, पगड़ी लगा
बस रूप बदला था,

आज फैला है उसी का
उजाला हर तरफ
जो दिया रौशन हुआ था
भगत बन शबब,

फिर जलाएंगे घरों मे
चूल्हे दोनो पहर,
फिर से खेतों मे उगेगी
सरसों, नहीं ज़हर,

अब झुकाएंगे सरों को
दरों पर नानकों के हम,
अब बचाएंगे युवा को
नशों की बेड़ियों से हम,

अब बनाएंगे नए अजीत
नए आज़ाद नए भगत।

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...