Saturday, 26 March 2022

कलम

मेरी कलम
तुम्हारी बातें
लिखती है,
तुम्हारे जाने के बाद
तुम्हारे कहने के बाद,

मेरी कलम
तुमसे बातें करती है
मेरे बोलने से पहले
तुम्हारे कहने के बाद,
 मेरी कलम को
शिकायत है तुमसे
कुछ लिखने के पहले
कुछ लिखने के बाद,

मेरी कलम
तुम्हारी कनीज़ है,
मेरा हाथ धर के रोती है,
स्याह मे तुम्हारी
डूबने के बाद।

No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...