Friday, 4 March 2022

मातम

उनके जाने मातम 
करेंगे नहीं तो 
मुहब्बत बड़ी
नामुकम्मल लगेगी,

उनको तो मेरी
फिकर अब कहां है,
पर अधूरी मेरी कुछ
इबादत लगेगी,

क्या बोलेंगे
मुझे याद करके किसीसे
उनकी मेरी गर
हिकारत लगेगी,

अपने घुटन की
दुहाई वो देंगे
जब उन्हें मेरी उल्फत
सहादत लगेगी,

चाहतें गर न कहते
मातम को अपने
दुनियां को वो एक
तवायफ लगेगी,

उन्हें याद करना
नहीं चाहते हैं,
पर मातम न करें तो
बगावत लगेगी !

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...