Friday 21 July 2023

धूप

तुम खिली हुई सुबह की धूप 
ओश की बूँदों को
घास के तिनकों वाले 
जुल्फों पर उड़ेलती
और टपकाती,
ठंडी हवा के रेशों की 
उँगलियों से संवारती,
खुद को हल्की गर्म 
थोड़ी नर्म सुनहरे 
उजाले-सी फैलाती,

सरोवर के आईने मे
सूरत निहारती,
और हया मे लाल 
हो बिखर जाती,
क्षितिज के गालों पर 
रंग जाती,
फ़ूलों की पंखुड़ियों
की चादर मे 
कुछ पल सिमट जाती,

धीरे-धीरे ओर को 
पलट कर ताकती,
सिलवटें रेशमी 
बिछावन की खोलती,
आँखें सीपियों मे
मोतियों सरीखी
शरारत मे चमकती,
 
कुंजन करती 
कोयल की-सी
आह्लाद को 
करती कल्लोल,
कलरव से इठलाती,

नदियों पर 
बन मुस्कान तैरती,
कल-कल कलाईयाँ खाती,
सूइश संग गुलाटीयाँ लगाती,
चिड़ियों के संग उड़ जाती 
अम्बर तक छा जाती!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...