Friday, 28 July 2023

Theory of relativity

एक पेग मे
कुर्सी घूमी,
दूसरे पेग मे
कमरा घूमा,
तीसरे पेग मे
फर्श घूम गया,
चौथे पेग मे
लोग घूम गए,

पांचवें पेग मे
दुनियाँ घूमी,
WhatsApp ग्रुप
मे मैसेज घूमे,
मैडम आज 
आयी मधुशाला,
उनके कारण 
सिस्टम घूमा!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...