Monday 3 July 2023

किरण

कौन है किरण?
 
एक भँवरे की गुंजन 
एक तितली की स्पन्दन,
एक चिड़िया की चहक 
एक फूल की महक,
एक सुबह का उजाला 
एक शाम सितारा,

एक बटोही की उम्मीद
एक गुमराह की तकदीर,
एक माँ की तपस्या 
एक पिता की सफलता,
एक भक्त की ज्योति 
एक सीप की मोती,

विज्ञान की कोई खोज 
ज्वार-भाटे की मौज,
कलाम की एक सोच 
Oppenheimer की approach,
न्यूटन की फोटोन 
Einstein की पहचान,

किसी बच्चे की मुस्कान 
खुलती हुई रमजान,
पहाड़ों की चमक
ठहाकों की खनक,
राम का तिलक 
शिवशक्ति की झलक,

गंगा की पवित्रता 
मानसरोवर की शीतलता,
बारिशों का श्रोत 
सूर्यवंशीयों की गोत्र,
कविताओं की पहुंच 
या इतिहास की समझ!

सच्चे दिल सरकर
हर वक्त की बहार,
जीवन का उल्लास 
दोस्तो मे झक्कास,
करोड़ों फूलोँ की मुस्कान 
थोड़ी-सी शैतान,
हल्की-सी परेशान 
जयपुर की शान 
Women with a difference
lady with a class?
Or puffed with a cigarette 
drowned in a glass?

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...