Monday, 17 July 2023

chill

जो होता 
इश्क पर कोई जोर,
तो हम गुनाह नहीं करते,
बात आपसे करते 
मगर परवाह नहीं करते,

जो होते 
लोग ना शामिल 
तो हम शेर नहीं लिखते,
बात जमाने की लिख देते 
आपसे दूर न रहते,

जो होती 
दूरी की गुंजाईश 
तो कहीं और रह लेते,
दिल को फुसला लिया करते 
इसे मजबूर नहीं करते!

No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...