Monday, 24 July 2023

वजह

उजालों का सहर नहीं 
उम्मीद की एक किरण तो हो,
हम सितारें तोड़ लाए आसमान से 
पर उसकी कोई वजह तो हो,

सरफरोशी के लिए
हम तो हैं हाज़िर मगर,
इस ज़माने मे आजकल 
इश्क करना गुनाह तो हो,

चुप रहे हम मुस्कुरा कर 
उनके शान और शोख मे,
पर हमारी ख़ामोशी की 
उनको भी परवाह तो हो,

हैं नहीं मेरे शहर मे
आज थोड़े दूर हैं,
पार कर दे बंदिशों को 
पर कोई शरहद तो हो,

हम ख़ुदा से भी मांग ले 
उनको अपने वास्ते,
उनको मेरा छोड़ पहले 
और कोई मज़हब तो हो!




No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...