Thursday, 28 April 2022

AMR

ये किनके बच्चे हैं 
जो अधनंगे
घूम रहें हैं घाटों पर
इनको गुम होने का
नहीं है डर
घाट पर ही है
इनका घर
ये हंसते हैं,खेलते हैं 
और भटकते हैं इधर–उधर,
ये खाते हैं मिट्टी,
लोटते हैं ज़मीन पर
ये कर भी देते हैं,
इधर–उधर,तितर–बितर,
कौन साफ करता है इनको, 
कहां है इनका साफ–बिस्तर
पैर पोछकर बोरे मे
चढ़ जातें हों ये जिनपर,
वह गया ढूंढने था रोटी,
जो उठा लाया paracetamol
कूड़े मे हाथ अंदर कर,
रंग–बिरंगे,लाल–नीले,
छोटे–छोटे, हरे बटन
पानी खोज के पी लेगा
और बढ़ जायेगा AMR,

बापू के लगते है ये बच्चे,
अधनंगे फकीर, बेहद निडर
दुनिया के बच्चे हैं, 
अब तक हैं जो बेघर
अंबर की छतरी के नीचे, 
ये बच्चे कर्ज हैं भारत पर!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...