Friday 29 April 2022

भाव

किस भाव को चलने दें,
किस भाव को रोकें?
किस भाव को बढ़ने दें,
किस भाव को टोकें?
किस भाव की कीमत है,
किस भाव की सस्ती बात,
क्या भाव है क्या रात?
क्या भाव है आगे का,
क्या भाव है पीछे का?
किस भाव का गहरा घाव,
किस भाव का बड़का ताव?
क्या भाव मेरा है,
क्या भाव तुम्हारा है?
किस भाव मे राम हैं,
किस भाव में राम नहीं?

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...