Wednesday, 20 April 2022

चलन

मै चल नहीं पाता
या चलना ही नहीं आता
जाता हूं जिधर भी मै
क्यों ज्यादा नहीं पाता,

आता छूट जाता है,
लिखा ना खूब जाता है,
मै जिसको बात कहता हूं,
वो हांसिए मे ही पाता हूं,

मै फिर से दुहराता,
मै लिख के बैठाता हूं,
मै मंजिल ढूंढता अब तक
या मंजिल को गँवाता हूं,

मंजिल के किनारे मै
आकर मुस्कुराता हूं,
हठ है जिंदगी के ये
या सच से दूर जाता हूं,

सब राहें एक ही तो हैं,
फिर क्यों दौड़ता हूं मै,
समय मेरा नहीं बचता
क्यूं फिर खाका बनाता हूं?

राम का नाम ले चलना या
चलकर राम में मिलना,
राम के फैसले हैं ये
जिन्हे अपना बताता हूं!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...