Wednesday 6 April 2022

राम लड़ाई

सब राम से ही मांगते हैं
राम नहीं दे रहे हैं,
राम से प्राण पाकर
सब राम से ही लड़ रहे हैं,

राम पर ही दोष है,
राम पर चित्कार है,
राम के विरोध मे
राम तिरस्कार है,

राम के बिना जिया जो
राम से मजबूर है,
राम को सिखा रहा
आज का दस्तूर है,
राम को खलल पड़ी है
राम के ही रूप से,
सब राम को करते रहे हैं
राम–राम दूर से!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...