Friday, 8 April 2022

बढ़ी बात

मौसी छोटी–सी बात को
बढ़ा देती हैं,
मौसी बातों में ही
उलझा देती हैं,
मौसी प्रश्न ऐसे
पूछ देती हैं,
जो मां भी सबसे
छुपा देती हैं,

मौसी छोटी–सी बात को 
बढ़ाकर बताकर
बात बढ़ने से पहले
बचा लेती हैं।

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...