Saturday 16 April 2022

अभिव्यक्ति

इंसान कविताएं,
क्यों लिखता है?
 क्यों सुनाता है?

कोयल गाती है,
भोर में सुबह को
बुलाती है,
भंवरा मंडराता है,
गुंजन करता है।

फूलों पर कलियों पर 
तितलियां इठलाती हैं,
सोमरस लेती हैं,
उड़कर, बैठकर।

इंसान क्यों लिखता है?
किस सुबह को बुलाता है?
और सुनाता क्यों है?
कौन–सा सोमरास पीता है?😇

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...